खबर सौजन्यRBSE, Rajasthan Board 10th Result 2019 (राजस्थान बोर्ड 10 वीं परिणाम / रिजल्ट २०१९): .01 प्रतिशत से पीछे रहा नई सरकार का रिजल्ट at Rajresults.nic.in
बोर्ड के सोमवार को जारी 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 79.85% रहा है. राजस्थान में सत्ता परिवर्तन यानी कांग्रेस की गहलोत सरकार में दसवीं बोर्ड का यह पहला परीक्षा परिणाम हैं. पिछले वर्ष 79.86 प्रतिशत से इस बार 0.01 प्रतिशत कम रहा है. शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय में परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि दसवीं का परिणाम इस बार 79.85% रहा है. इसमें लड़कियां का परिणाम 80.45% और लड़कों का परिणाम 79.45% रहा है. इस परीक्षा में 10.88 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. दसवीं के नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के साथ rajresults.nic.in पर भी देखा जा सकता है.
खबर सौजन्य - राजस्थान पत्रिका ।
No comments:
Post a Comment