अलवर गैंगरेप प्रकरण के बाद पाली में भी लगभग उसी तरह के गैंगरेप का गंभीर मामला सामने आया है. वहां पांच आरोपियों ने एक विवाहिता के साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने पीड़िता और उसके साथी के साथ मारपीट कर उसका वीडियो बना लिया.
अलवर गैंगरेप प्रकरण के
बाद पाली में
भी लगभग उसी
तरह के गैंगरेप
का गंभीर मामला
सामने आया है.
वहां पांच आरोपियों
ने एक विवाहिता
के साथ गैंगरेप
किया. आरोपियों ने
पीड़िता और उसके
साथी के साथ
मारपीट कर उसका
वीडियो बना लिया.
बाद में वीडियो
वायरल करने की
धमकी देकर रुपयों
की मांग की,
लेकिन इस बीच
पीड़िता पति के
साथ पुलिस के
पास पहुंच गई.
पुलिस ने तत्परता
बरतते हुए चार
आरोपियों को गिरफ्तार
कर लिया है.
एक आरोपी अभी
फरार है.
26 मई को दोपहर में हुई वारदात
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने इस संबंध में रविवार रात को मामला दर्ज करवाया था. वारदात करीब एक सप्ताह से पहले गत 26 मई को दोपहर में हुई थी. पीड़िता का पति किसी काम से बाहर गया हुआ था. 26 मई को दोपहर में पीड़िता अपने पड़ोसी के साथ मंदिर गई थी. वहां रास्ते में सुनसान जगह पर पांच युवकों ने दोनों को रोक लिया और उनके साथ मारपीट की. आरोपियों ने मारपीट कर उनका वीडियो बना लिया.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने इस संबंध में रविवार रात को मामला दर्ज करवाया था. वारदात करीब एक सप्ताह से पहले गत 26 मई को दोपहर में हुई थी. पीड़िता का पति किसी काम से बाहर गया हुआ था. 26 मई को दोपहर में पीड़िता अपने पड़ोसी के साथ मंदिर गई थी. वहां रास्ते में सुनसान जगह पर पांच युवकों ने दोनों को रोक लिया और उनके साथ मारपीट की. आरोपियों ने मारपीट कर उनका वीडियो बना लिया.
महिला को घसीटकर झाड़ियों के पीछे ले गए
बाद में आरोपी महिला को घसीटकर झाड़ियों के पीछे ले गए और उससे बारी बारी से रेप किया. आरोपियों ने उनको धमकाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगे. इससे पीड़िता और उसका पड़ोसी डर गए और किसी को कुछ नहीं बताया. 2 जून को पीड़िता का पति वापस लौटा तो उसने उसे इसकी जानकारी दी. इस पर दंपत्ती रात को औद्योगिक थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
बाद में आरोपी महिला को घसीटकर झाड़ियों के पीछे ले गए और उससे बारी बारी से रेप किया. आरोपियों ने उनको धमकाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगे. इससे पीड़िता और उसका पड़ोसी डर गए और किसी को कुछ नहीं बताया. 2 जून को पीड़िता का पति वापस लौटा तो उसने उसे इसकी जानकारी दी. इस पर दंपत्ती रात को औद्योगिक थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
चार आरोपी गिरफ्तार, पांचवां फरार
पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज होते ही पुलिस ने रात को ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में जितेन्द्र भाट, गोविंद भाट और दिनेश भाट पाली के ट्रांसपोर्ट थाना इलाके के भाटों का बास नया गांव के रहने वाले हैं. चौथा आरोपी महेन्द्र भाट औद्योगिक क्षेत्र के सुभाषनगर का रहने वाला है. पांचवां आरोपी अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पीड़िता का मेडिकल मुआयना करा लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज होते ही पुलिस ने रात को ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में जितेन्द्र भाट, गोविंद भाट और दिनेश भाट पाली के ट्रांसपोर्ट थाना इलाके के भाटों का बास नया गांव के रहने वाले हैं. चौथा आरोपी महेन्द्र भाट औद्योगिक क्षेत्र के सुभाषनगर का रहने वाला है. पांचवां आरोपी अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पीड़िता का मेडिकल मुआयना करा लिया गया है.
No comments:
Post a Comment