भीनमाल न्यूज़

मारवाड़,भीनमाल और देश विदेश की सभी ख़बरें सबसे पहले हमारी वेबसाइट पे.

Live Feed

ताजा ख़बरे

Post Top Ad Header

Tuesday, 4 June 2019

राजस्‍थान: सचिवालय में खाद्य विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चला पॉर्न वीडियो, हड़कंप

राजस्‍थान की खाद्य एवं आपूर्ति सचिव मुग्‍धा सिन्‍हा की मौजूदगी में सचिवालय में पोर्न वीडियो चलने का मामला सामने आया है.

राजस्‍थान: सचिवालय में खाद्य विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चला पॉर्न वीडियो, हड़कंप

राजस्‍थान की खाद्य एवं आपूर्ति सचिव मुग्‍धा सिन्‍हा की मौजूदगी में सचिवालय में पोर्न वीडियो चलने का मामला सामने आया है.

News18Hindi |June 4, 2019,

राजधानी जयपुर स्थित  सचिवालय में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्रदेश खाद्य विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंस में अचानक पॉर्न वीडियो चल पड़ा. खाद्य विभाग की सचिव की मौजूदगी में हुए इस वाकये से वहां मौजूद अधिकारी सन्‍न रह गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

अधिकारी रहे गए हक्के-बक्के

दरअसल, सोमवार को शासन सचिवालय में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से वीडियो कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया था. उस समय विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा विभाग के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं पर चर्चा कर रही थीं. इसी दौरान स्‍क्रीन पर अचानक पॉर्न वीडियो चल गया. इससे कॉफ्रेंस में मौजूद आला अधिकारियों समेत सभी लोग हक्के-बक्के रह गए. यह वीडियो तकरीबन 2 मिनट तक चलता रहा. आनन-फानन में टेक्निकल टीम ने वीडियो को बंद किया. हालांकि, तब‍ तक विभाग की किरकिरी हो चुकी थी.

एनआईसी जुटी जांच में

वीडियो कॉन्‍फ्रेंस में इस तरह का शर्मनाक वाकया होने पर खाद्य विभाग की सचिव ने एनआईसी अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने प्रकरण में दोषी लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अब एनआईसी के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं कि आखिरकार कहां तकनीकी खामी रही और इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? विभिन्‍न योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करने को लेकर खाद्य विभाग ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग का आयोजन किया था.

खबर सौजन्य - न्यूज़ 18

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages