भीनमाल | स्थानीय रेलवे स्टेशन
पर बैठे एक
साधु ने जीआरपी
पुलिस पर मारपीट
करने का आरोप
लगाया है.
इस संबंध
में उसने तहसीलदार
को ज्ञापन दिया
है।
साधु राघवानंद
सरस्वती द्वारा दिए गए
ज्ञापन में बताया
कि वह स्वामीनारायण
मंदिर भूमि पूजन
में भाग लेने
के लिए आया
था वापसी में
अहमदाबाद जाने के
लिए स्टेशन पर
बैठा था इस
दौरान जीआरपी व
कुछ साधुओं में
कहासुनी होने पर
बीच बचाव करनपहुंचे
तो उसके साथ
मारपीट कर दी।
इसके पश्चात उसके
कमर व पैरो
पर चोटे पहुंची
है। साधु ने
मोबाइल चुराने का आरोप
भी लगाया है।
इस संबंध में जीआरपी
चौकी प्रभारी बाबूलाल
ने बताया कि
कुछ लोग प्लेटफार्म
पर उत्पात मचा
रहे थे यात्रियों
को परेशानी नही
हो इसके लिए
उन्हें एक तरफा
कर रहे थे।
मारपीट नही की
गई है।
ख़बर सौजन्य - दैनिक भास्करE-पेपर
No comments:
Post a Comment