भीनमाल . समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग स्थित कोड़ी क्रॉसिंग फाटक पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक द्वारा फाटक को टक्कर मारने के...
भीनमाल . समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग स्थित कोड़ी क्रॉसिंग फाटक पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक द्वारा फाटक को टक्कर मारने के बाद फाटक क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे पुलिस के हैड कांस्टेबल चिमनाराम ने बताया कि सवेरे 10.30 बजे के करीब मालगाड़ी आने के दौरान कोड़ी क्रॉसिंग फाटक बंद हो रही थी इस दौरान पानी का टैंकर लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक ने फाटक को टक्कर मार दी जिससे एक फाटक क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इसके पश्चात चैन लगाकर ट्रेन आवागमन के समय वाहनों का आवागमन रोका गया। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ख़बर सौजन्य -दैनिक भास्कर
No comments:
Post a Comment