भीनमाल | समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग पर रानीवाड़ा रोड के पास लेदरमेर निवासी एक युवक का मालगाड़ी से कटा हुआ शव मिला।...
भीनमाल | समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग पर रानीवाड़ा रोड के पास लेदरमेर निवासी एक युवक का मालगाड़ी से कटा हुआ शव मिला। युवक तीन दिन पहले ही अपने घर से सूरत नौकरी के लिए गया था। हैड कांस्टेबल चंद्रकिशोर ने बताया कि सांय 4 बजे के करीब एक युवक के मालगाड़ी से कटने की सूचना मिली। जिस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल में रखवाकर शव की शिनाख्त शुरू की गई। शव की शिनाख्त लेदरमेर निवासी मदनसिंह (26) पुत्र हरिसिंह भोमिया राजपूत के रूप में हुई। युवक तीन दिन पहले ही अपने घर से सूरत गया था। वह पिछले 15 सालों से सूरत में एक चाय की हॉटल पर नौकरी करता था। परिजनों ने बताया कि युवक तीन दिन पहले सूरत पहुंच गया था लेकिन वह वहां से कब भीनमाल आया इसकी जानकारी नही है। युवक अभी अविवाहित था तथा उसकी सगाई के लिए बातचीत चल रही थी।
ख़बर सौजन्य - दैनिक भास्कर
No comments:
Post a Comment