भीनमाल न्यूज़

मारवाड़,भीनमाल और देश विदेश की सभी ख़बरें सबसे पहले हमारी वेबसाइट पे.

Live Feed

ताजा ख़बरे

Post Top Ad Header

Tuesday, 18 June 2019

राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी, 6 जुलाई से मिलेगी फसली ऋण

किसानों के लिए खुशखबरी: 6 जुलाई से फसली ऋण, 10 हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार


खरीफ की फसल के लिए फसली ऋण का इंतजार कर रहे प्रदेश के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी है. देरी से ही सही लेकिन अब राज्य सरकार आगामी 6 जुलाई से किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण शुरू करने जा रही है.


खरीफ की फसल के लिए फसली ऋण का इंतजार कर रहे प्रदेश के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी है. देर से ही सही लेकिन अब राज्य सरकार आगामी 6 जुलाई से किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण शुरू करने जा रही है. इस बार करीब 10 हजार करोड़ रुपए का फसली ऋण वितरित किया जाएगा. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मंगलवार को इस संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं.

शिविर लगाकर दिया जाएगा ऋण

प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. किसानों को खाद-बीज जैसी  की चीजों के लिए कर्ज की जरुरत है. आमतौर पर किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण एक अप्रैल से शुरू कर दिया जाता है. लेकिन इस बार किसान कर्जमाफी के बाद सहकारी बैंकों के खजाने खाली हो गए थे. इसके कारण कर्ज वितरण में देरी हुई. लेकिन अब सरकार ने प्रदेश के लाखों किसानों को फसली ऋण देने के लिये धन का बंदोबस्त कर लिया है. 6 जुलाई से शिविर लगाकर किसानों को फसली ऋण का वितरण शुरू किया जाएगा.

करीब 10 हजार करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया जाना है

खरीफ सीजन में इस बार करीब 10 हजार करोड़ रुपयों का ऋण वितरित किया जाना है. यह पिछले खरीफ सीजन के मुकाबले करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपए ज्यादा है. इस बार किसानों को ऑनलाइन फसली ऋण का वितरण किया जाएगा. इससे ऋण वितरण में मनमानी और अनियमितताओं के मामले होने की गुंजाइश कम रहेगी. इसके लिए पोर्टल पर किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है.

10 लाख नए किसानों को मिलेगा ऋण

नियमित फसली ऋण चुकाने वाले करीब 25 हजार किसानों को ऋण मिलेगा. वहीं 10 लाख नए किसानों को भी इस बार ऋण देने की सरकार की योजना है. किसानों को सरकार द्वारा ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध करवाया जाता है. इसका 3 प्रतिशत ब्याज केन्द्र सरकार और 4 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करती है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages