भीनमाल न्यूज़

मारवाड़,भीनमाल और देश विदेश की सभी ख़बरें सबसे पहले हमारी वेबसाइट पे.

Live Feed

ताजा ख़बरे

Post Top Ad Header

Tuesday, 4 June 2019

जोधपुर में हार को लेकर पायलट की जिम्मेवारी के सवाल पर वैभव गहलोत ने कहा...'नो कमेंट'


लोकसभा चुनाव में जोधपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद वैभव गहलोत मंगलवार को पहली बार कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में नजर आए.
इस दौरान जब वैभव से पूछा गया कि सचिन पायलट ने जोधपुर के चुनाव की गारंटी ली थी. इस पर वैभव ने जवाब दिया नो कमेंट.


जोधपुर. लोकसभा चुनाव में जोधपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद वैभव गहलोत मंगलवार को पहली बार कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में नजर आए. वैभव ने रोजा इफ्तार पार्टी में भाग लिया और लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी. इस दौरान लोकसभा चुनाव में जोधपुर सीट पर हार की जिम्मेदारी पर पूछे गए सवाल के जवाब में वैभव गहलोत ने कहा कि पार्टी इसका आकलन कर रही है. आकलन के बाद ही हार के कारणों का पता चल पाएगा.

इस दौरान वैभव से जब पूछा गया कि सचिन पायलट ने जोधपुर के चुनाव की गारंटी ली थी. तो वैभव का जवाब आया...नो कमेंट. इसके बाद उनसे पूछा गया कि गारंटी लेने वालों की जिम्मेदारी बनती है या नही, इस पर भी उन्होंने कहा नो कमेंट.

भले ही वैभव गहलोत हार की जिम्मेदारी या हार के कारणों के सवालों पर बचते नजर आ रहे हैं. लेकिन उन्हें भी लगता होगा कि जोधपुर में कांग्रेस और उनकी हार के कारणों का आकलन होना बहुत जरूरी है. खासतौर से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से. क्योंकि यहां भी वह भाजपा प्रत्याशी से पीछे रहे. जो किसी आश्चर्य से कम नहीं है. क्योंकि सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में वैभव से ज्यादा खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की साख दांव पर लगी हुई थी. जिन्होंने 6 महीने पहले हुए चुनाव में 45 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी.

News Source -  ETV Bharat/Rajasthan


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages