लव जिहाद:
युवती के बयानों पर टिकी पुलिस की जांच, तीन बच्चों के बाप इमरान ने हिन्दू बनकर यूं रचाई थी फर्जी शादी
शादीशुदा व तीन बच्चों का पिता होने के बावजूद हिंदू बनकर युवती के साथ दोबारा शादी करने वाले आरोपी इमरान भाटी व युवती को लेकर पुलिस सीकर पहुंच गई है।
सीकर - शादीशुदा व तीन बच्चों का पिता होने के बावजूद हिंदू
बनकर युवती के साथ दोबारा शादी करने वाले आरोपी इमरान भाटी व युवती ( Imran Bhati
) को लेकर पुलिस सीकर पहुंच गई है।
दोनों को सीकर पुलिस ने मुंबई
में दबोचा था। पुलिस दोनों को लेकर सदर थाना पहुंची। अब पुलिस की जांच युवती के बयानों
पर टिकी हुई है। जिसके बाद शादी में शामिल होने वाले फर्जी बारातियों पर भी कार्रवाई
की जाएगी।
पुलिस के अनुसार शादीशुदा होने
के बावजूद इमरान भाटी ने शहर में रहने वाली हिंदू युवती से शादी रचाने के लिए अपने
आप को कबीर शर्मा ( Kabir Sharma )बताया था।
नाम के अलावा इसने अपनी जाति और
धर्म बदलने के साथ माता-पिता, मामा समेत पूरे परिवार का फर्जी कुनबा तैयार कर युवती
के साथ सात फेरे ले लिए थे।
लेकिन, तीन माह बाद जब इसका भेद
खुला और युवती घर से गायब हुई तो पीडि़त परिवार आरोपी की शिकायत लेकर पुलिस के पास
पहुंचा।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने विशेष टीम बनाकर
दोनों की तलाश शुरू कर दी थी और मंगलवार को इनको मुंबई में पकड़ लिया गया।
ऐसे रचाई थी शादी
शादी से पहले दोनों परिवारों ने जयपुर में एक फ्लेट में सगाई की रस्म अदा की। इस दौरान युवक और उसके फर्जी माता-पिता व रिश्तेदार बने लोगों ने युवती के पिता को अपने ब्राह्मण होने के गौत्र भी बताए।
इस पर युवती का पिता शादी के लिए राजी हो गया। इस पर दोनों की शादी 13 मई को तय की गई। युवक ने युवती के पिता को जयपुर बुलाकर जयपुर में लोहामंडी स्थित मातेश्वरी रिसोर्ट बुक करवा दिया। युवती के परिवार के लोग शादी करने के लिए जयपुर पहुंच गए।
शादी में आने वाले सभी लोग ब्राह्मण समाज के बनकर आए थे। सबने तिलक लगाकर हिन्दू रीति रिवाज में पूरी तरह से सहभागिता निभाई। युवक ने भी सभी रस्मों का निर्वहन किया। इकलौती बेटी होने के कारण युवती के पिता ने भी दिल खोलकर दहेज दिया। जिसमें 11 लाख रुपए नगद, पांच लाख के जेवरात, कपड़े, डेढ़ लाख रुपए रिसोर्ट का किराया एक लाख 70 हजार रुपए खाना खर्चा व कैटरिंग का भुगतान शामिल था।
शादी के छह दिन बाद 18 फरवरी को युवती को वापस सीकर भेज दिया गया। इस दौरान घर आए युवक ने युवती के पिता से पांच लाख रुपए की आवश्यकता जताई। जिस पर युवती के पिता ने अपने परिचित से ढाई लाख रुपए उधार लेकर दिए बताए।
इसके बाद 17 मई को युवती रात को घर से गायब हो गई थी। इसके बाद युवती के पिता ने युवक से सम्पर्क करने का प्रयास किया। शादी में मोबाइल पर खींची गई फोटो परिचितों को दिखाई तो पता चला कि इसका नाम कबीर शर्मा न होकर इमरान भाटी है।
जो शहर के वार्ड संख्या 28 का रहने वाला है। जो पहले से शादीशुदा है और इसके तीन बच्चे हैं।
No comments:
Post a Comment