भीनमाल न्यूज़

मारवाड़,भीनमाल और देश विदेश की सभी ख़बरें सबसे पहले हमारी वेबसाइट पे.

Live Feed

ताजा ख़बरे

Post Top Ad Header

Friday, 7 June 2019

राजस्थान के इस गांव के लोग पानी के ड्रम पर ताला लगाने को हैं मजबूर.

राजस्थान के इस गांव के लोग पानी के ड्रम पर ताला लगाने को हैं मजबूर


  • बड़ली ग्राम के बाशिंदों को पेयजल की दरकार, विभाग को नही है कोई सरोकार, आखिर कब सुनेगी सरकार
भिनाय. उपखण्ड क्षेत्र की बड़ली ग्राम पंचायत में पेयजल की समस्या से पूरा गांव पिछले एक साल से जूझ रहा है परन्तु दस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामवासियों का कहना है कि उन्होंने समय समय पर अपनी पीड़ा सरकार के सामने रखी पर फिर भी व्यवस्था जस की तस बनी हुई है।


टैंकरों हैण्डपम्पों पर निर्भर


ग्रामवासी टैंकरों हैण्डपम्पों पर निर्भर है। हालात यह हैं कि ग्रामवासी अब बीसलपुर के पानी को तो भूल ही गए हैं।
गांव में पेयजल व्यवस्था हैंडपम्पों पर निर्भर हैं। उसमें से भी कुछ हेैंडपम्प तो खराब ही हैं। और टैंकरों की भी व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों को शिकायत है कि उनकी कोई सुनने वाला नही है। गांव के मवेशियों का भी बुरा हाल है उनका भी बिना पानी के बुरा हाल है।


पानी पर ताला

ग्रामीणों को पेयजल व्यवस्था का इंतजार है। आखिर कब पूरी होगी पेयजल की दरकार। स्थानीय लोग पैसों से पानी लाते है और वो भी चोरी हो जाता है इसलिए लोग अपने पानी के ड्रामों पर ताला लगाने को मजबूर हैं।

News Source  Patrika.Com




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages